द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गयाजी के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के जूरी नावाडीह गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला की उसके ही पति ने हत्या कर दी। मृतका की पहचान 35 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है। वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला ने अपनी बड़ी बहन को मदद के तौर पर 10 हजार रुपये दे दिए थे। इस बात से नाराज होकर पति ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
इस घटना को सुशीला के 6 साल के बेटे ने अपनी आंखों से देखा। मासूम ने घरवालों से कहा कि पापा ने मम्मी को मार डाला। बेटे की बात सुनकर पूरा घर सन्न रह गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
गांव वालों के अनुसार आरोपी पति विनय चंद्रवंशी अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। सुशीला की सास का कुछ दिन पहले निधन हुआ था और ब्रह्म भोज में उसकी बड़ी बहन आई हुई थी। इसी दौरान सुशीला ने बहन को 10 हजार रुपये मदद के रूप में दिए थे। जब पति को इसकी जानकारी हुई, तो दोनों में जमकर विवाद हुआ। उसी झगड़े के दौरान पति ने गुस्से में आकर सुशीला की जान ले ली। घटना के बाद आरोपी विनय चंद्रवंशी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।