logo

पटना एयरपोर्ट के पास महिला का शव मिलने से सनसनी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

DEADBODY.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के पास शनिवार रात एक अज्ञात महिला का शव मिला। यह शव एयरपोर्ट के पास बने वर्षा जल निकासी पाइप से बरामद हुआ। महिला की उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पुलिस को शुरुआती जांच में शक है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। 

यह मामला उस समय सामने आया जब एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने पाइप के पास महिला का शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी। सचिवालय डीएसपी डॉ. अन्नू ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। एयरपोर्ट परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही महिला की पहचान के लिए उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Patna News Patna Latest News Patna Airport