द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कटिया गांव के पास रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर अनुमंडल उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि 2 शराब तस्कर बाइक से शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। टीम ने तत्काल पीछा शुरू किया, लेकिन रास्ते में बोलेरो गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान समरदह गांव निवासी होमगार्ड जवान धर्मेंद्र पासवान की मौत हो गई। वहीं एएसआई मोहम्मद जमील अख्तर, होमगार्ड जवान सुशील कुमार यादव और चालक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।
होमगार्ड डीएसपी सुभाष सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और मृतक जवान के परिवार से मुलाकात कर उन्हें 15 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी। उन्होंने बताया कि आगे मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। डीएसपी सुभाष सिंह ने कहा, "शराब तस्करों का पीछा करते समय बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है और चार कर्मी घायल हैं। दुर्घटना की जांच करवाई जा रही है।"