logo

बिहार के इस रूट पर रविवार को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, यात्रा से पहले जानिए पूरी डिटेल

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय रेलवे ने 16 फरवरी यानी रविवार को भागलपुर-साहिबगंज रेल मार्ग पर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस दिन कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का समय संशोधित किया जाएगा। बताया जा रहा है  कि रेलवे ने सब-वे निर्माण के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई है, जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है। 

ये ट्रेनें हुई कैसिंल
मिली जानकारी के अनुसार, इस दिन रद्द रहने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 73420 (भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर) और 53411-53412 (बरहरवा-साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर) शामिल हैं। वहीं, 53416-53415 (जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर) ट्रेन को कहलगांव पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इसके अलावा 53403 (रामपुरहाट-गया पैसेंजर) को रामपुरहाट से 4 घंटे बाद चलाया जाएगा और 53022 (साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर) साहिबगंज से 16:30 बजे रवाना होगी। पावर ब्लॉक लेने के कारण लिया गया निर्णय
वहीं, रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सभी परिवर्तन भागलपुर-साहिबगंज रेल मार्ग पर कहलगांव से पहले घोघा और लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 8 और करणपुरटो, महाराजपुर स्टेशनों के बीच स्थित गेट नंबर 52 को सब-वे से बदलने के लिए किए जा रहे हैं। इसके लिए 16 फरवरी को भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा सेक्शन में 6 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे रविवार को कई ट्रेनों के समय में बदलाव होगा और उनका परिचालन प्रभावित रहेगा।

Tags - Indian Railway Trains Cancelled Bhagalpur-Sahibganj Route Power Block Bihar News Latest News Breaking News