logo

तेजप्रताप के समर्थन में पप्पू यादव ने कहा "धन्यवाद का पात्र", लालू से फैसले पर पुनर्विचार की अपील

pappu_yadav1.jpg

द फॉलोअप डेस्क  
बिहार की सियासत में तेजप्रताप यादव को लेकर नया मोड़ आ गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने तेजप्रताप को "धन्यवाद का पात्र" बताया है और लालू यादव से इस फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है।

पप्पू यादव ने साफ कहा कि तेजप्रताप यादव ने कोई अपराध नहीं किया है, बल्कि उन्होंने ईमानदारी से यह स्वीकार किया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव से प्रेम करते हैं और अब उन्होंने शादी कर ली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तेजप्रताप ने सच्चाई को नहीं छिपाया, किसी को धोखा नहीं दिया, तो उन्हें दंडित क्यों किया जा रहा है?

उन्होंने कहा कि "तेजप्रताप की शादी लालू प्रसाद के राजनीतिक जीवन के कारण एक बड़े और प्रतिष्ठित परिवार में हुई थी, लेकिन अब जब उन्होंने अपने प्रेम को स्वीकार किया और विवाह में बदला, तो माता-पिता को इसे स्वीकार करना चाहिए।"

पप्पू यादव ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपने तेजप्रताप को निकाल दिया, हो सकता है आपकी कोई राजनीतिक या पारिवारिक महत्वाकांक्षा हो, लेकिन यह फैसला कठोर है। तेजप्रताप ने कोई अपराध नहीं किया, बल्कि समाज के सामने सच रखा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि “देश की राजनीति में ऐसे कई नेता हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। तेजप्रताप ने तो बस प्रेम किया और उसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया।

गौरतलब है कि तेजप्रताप की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने भी भाई का साथ नहीं दिया। ऐसे में पप्पू यादव पहले बड़े नेता हैं, जिन्होंने तेजप्रताप के पक्ष में खुलकर बयान दिया है।

Tags - tej pratap yadavpappu yadavtejasvi yadavlalu yadavbihar political news