द फॉलोअप डेस्क
ओडिशा के कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच को लेकर टिकट बिक्री का आयोजन किया गया। इस मौके पर बुधवार को स्टेडियम परिसर में हजारों की तादाद में लोग जमा हो गए। इससे स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो गई। टिकट खरीदने के लिए आई भीड़ में भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। साथ ही स्थिति इतनी बिगड़ी कि कुछ लोग बेहोश भी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार रात से ही 11,500 टिकटों के लिए लगभग 10,500 लोग कतार में खड़े थे। ऐसे में बुधवार सुबह तक कतार में खड़े लोगों की संख्या बढ़ गई। इस अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन नाकाम रही, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में घटना को लेकर टिकट खरीदने पहुंचे लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बेहतर प्रबंधन के अभाव में यह घटना हुई है।
जानकारी हो कि बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मैच होने वाला है। इस कारण दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यही वजह है कि टिकट बिक्री शुरू होने के बाद, काउंटर पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे संभालने में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ा।