logo

झारखंड: जानिये किन तीन जिलों में नियुक्त हुए सरकारी काजी, अब किसके हाथों में होगी निकाह की बागडोर?

WhatsApp_Image_2025-05-19_at_6_35_08_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड सरकार ने मुस्लिम समुदाय के विवाह प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और प्रमाणिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, तीन जिलों में आधिकारिक रूप से काजियों की नियुक्ति की गई है। ये काजी अब इन जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाह संपन्न कराने और उसका प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे।

जिन काजियों की नियुक्ति की गई है, वे अब विवाह निबंधक (Marriage Registrar) के रूप में काम करेंगे। इसका अर्थ है कि उनके द्वारा संपन्न कराए गए निकाह की कानूनी मान्यता होगी और विवाह प्रमाण पत्र भी अब इन्हीं के माध्यम से जारी किया जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

नियुक्त किए गए काजियों के नाम और जिले इस प्रकार हैं:*

1. रांची जिला: मौलाना नसीरउद्दीन और मौलाना अनसारूल्लाह
2. कोडरमा (झुमरीतिलैया):* मोहम्मद नसीम
3. हजारीबाग: कैफी अहमद

इस फैसले से न केवल विवाह प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि समुदाय के लोगों को विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भी सुविधा होगी। इससे पहले विवाह प्रमाण पत्रों को लेकर कई बार कानूनी और प्रशासनिक जटिलताएं सामने आती थीं, लेकिन अब अधिकृत काजियों की मौजूदगी से यह प्रक्रिया सरल और सुव्यवस्थित होगी।

Tags - jharkhand marriagemuslim marriagemuslim kajijharkhand muslim kaji