द फॉलोअप टीम, डेस्क:
सोशल मीडिया पर एक ऐसे प्रपोजल का वीडिया वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे। वीडियों में एक बंदा अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा होता था। वो घुटनों पर बैठता है, हाथ में अंगूठी थी। माहौल पूरी तरह से रोमांटिक था। एक व्यक्ति कैमरे में इस मूवमेंट को कैद कर रहा था। लेकिन तभी एक पालतू कुत्ता ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे लोग देखते रह गए।
वीडियो कनाडा का है
दरअसल यह वीडियो दो अक्टूबर को यूट्यूब चैनल 'वायरल होंग' पर शेयर किया गया था। बताया जा रहा है कि यह घटना कनाडा के ( Fort Me Murray) में हुई। कैप्शन में लिखा था 'यह वीडियो मेरे मंगेतर का है, जो मुझे शादी के लिए प्रपोज कर रहा था। हमने बाद में वीडियो में नोटिस किया कि हमारे ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड टकर' (डॉग की नस्ल) में से एक उसी दौरान 'पॉटी' करने लगाता है वो भी एकदम बीचो-बीच"।
कुत्ता पॉटी कर देता है
वीडियो 36 सेकंड का है। इसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता पॉटी करने के लिए करने के लिए जगह ढूंढ रहा है। वहीं प्रेमी घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रेमिका को प्रपोज कर रहा है। वहीं कुत्ता पॉटी करने लगता है और उधर लड़की शादी के लिए मान जाती है। दोनों खुश होते हैं और कुत्ता भी पॉटी कर वहां से चलता बनता है। वीडिओ को हजारों लोग देख चुके हैं।बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ यूजर्स ने लिखा- कुत्ते ने बता दिया कि वो शादी के बारे में क्या सोचता है।