द फॉलोअप टीम, डेस्क:
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 6 साल के अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर ब्रीड के कुत्ते ने अपने मालिक के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। कुत्ता पांच हफ्ते के बच्चे को चबाकर खा गया। जब वह सुबह-सुबह बच्चे को खा रहा था तब उसके माता पिता सो रहे थे। बच्चे का रोना शुरू किया तब माता पिता पहुंचे लेकिन तब तक कुत्ता बच्चे को आधा खा चुका था। पेरेंट्स ने तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया लेकिन बच्चा मर चुका था। कुत्ते को अथॉरिटीज के पास भेज दिया गया।
अच्छी बॉन्डिंग थी कुत्ते के साथ
बताया जाता है कि इन लोगों की कुत्ते के साथ काफी अच्छी बॉंडिंग थी। जानकारी के मुताबिक जब से बच्चे का जन्म हुआ था। तब से कुत्ते का नेचर बदल गया था। कई बार उसे लार टपकाते हुए देखा गया था। तब दंपत्ति को लगता था कि किसी बीमारी या गर्मी के कारण ऐसा हो रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुत्ता बच्चे को अपना खाना शुरू से ही समझ रहा था। मौका मिलते ही उसने बच्चे का शिकार कर लिया।
क्या कहते है एक्सपर्ट्स
कुत्ते के एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुत्ते बच्चों को इंसान नहीं बल्कि अपना आसान शिकार समझते है। उनको कितना भी तौर तरीका सीखा दिया जाए वह अपनी फितरत नहीं बदलते। बच्चे अलग साइज और नेचर के होते हैं। कुत्ते उन्हें इंसान नहीं अपना खाना समझते हैं। जब बच्चे के मां-बाप साथ रहते है तब कुत्ता अटैक करने की हिम्मत नहीं कर पाता है। कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार जानवर माने जाते हैं। इसके बावजूद एक्सपर्ट्स कुत्तों के साथ बच्चों को अकेले छोड़ने की सलाह नहीं देते।