द फॉलोअप टीम, लखनऊ:
इंसान की इंसान से दुश्मनी यह बात समझ में आती है। लेकिन इंसानों की बेजुबान जानवरों से कैसी दुश्मनी जो उनको कभी कोई एसिड पिला देता है तो कभी कोई जहर खिला देता है। इस तरह का ताजा मामला आया है यूपी के श्रीनगर इलाके से। यहां के एक गांव में कुछ लोगों ने 20 कुत्तों को जहर देकर उनकी हत्या कर दी। यूपी के श्रीनगर इलाके के एक गांव में कुछ लोगों ने कम से कम 20 कुत्तों को जहर देकर मार डाला है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान सुखनंदन प्रजापति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, मृत कुत्तों को भी दफना दिया गया है। SHO ने कहा कि रविवार को गांव में कथित तौर पर कुछ लोगों ने कुत्तों को जहरीली रोटी खिलाई। जिससे 20 कुत्तों की मौत हो चुकी है और इसकी गिनती अभी बढ़ भी सकती है। मुख्य विकास अधिकारी हरिचरण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पहले एसिड पिलाया गया था
ठीक दो दिन पहले पहले उज्जैन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुत्तों को एसिड पिला दिया था। बदमाश ने पांच स्ट्रीट डॉग्स के मुंह में एसिड डाल दिया जिससे उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पीपल्स फॉर एनिमल की टीम ने एसपी से शिकायत की। कुत्तों को तड़पते देख महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में किराना दुकान संचालक धर्मेंद्र परिहार कुत्तों को डॉक्टर के पास ले गए। वहां डॉ. अमृता सोनी के पास इलाज हुआ। कुछ देर बाद कुत्तों को डॉक्टर ने वापस भेज दिया। कुछ ही देर बाद सभी कुत्तों की तड़पकर मौत हो गई।