द फॉलोअप डेस्क
घर के बाहर बच्चा खेल रहा था कि उस पर गली के आवारा कुत्ते झपट पड़े। बच्चे ने घर की ओर भागने की कोशिश की लेकिन कुत्तों ने उसे गरदन से पकड़ लिया। इससे उसकी गर्दन की नस कट गयी और अधिक मात्रा में खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी। लेकिन कुत्ते यहीं नहीं रुके, उन्होंने बच्चे को काट कर खाना शुरू कर दिया और अंत में उसके शरीर के कुछ हिस्सों की हड्डियां तक चबा गये। इस बीच बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले, लेकिन तबतक बच्चे की जान जा चुकी थी। किसी के भी दिल को दहला देने वाली ये घटना राजस्थान के बीकानेर में पेश आयी है।
ये है पूरा मामला
मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी है। पुलिस ने बताया है ढाई साल का मोहिताश अपने घर के बाहर ही खेल रहा था। इसी दौरान वहां कॉलोनी के कुछ आवारा कुत्ते आ गये उन्होंने मोहिताश पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसकी गर्दन पर काटा और श्वास नली को बाहर निकाल दिया। एक दूसरे कुत्ते ने मोहिताश की जांघ और कंधे पर दांत गड़ाया। इससे उसकी हड्डियां बाहर आ गई। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब बाहर दौड़े तब तक खून से सना हुआ मोहिताश अचेत हो चुका था। आनन-फानन में उसे पास के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया लेकिन बच्चे की जान पहले ही जा चुकी थी।
एक माह में 15 बच्चों को काट चुके हैं कुत्ते
इधर, पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। बीकानेर के जिस रिहायशी इलाके में ये घटना घटी है, उस इलाके में पिछले एक माह के दौरान कुत्तों ने लगभग 15 बच्चों को अपना शिकार बनाया है। इसमें कई बच्चों की जान जाते-जाते बची है। लोगों ने बताया कि इतना होने पर भी स्थानीय प्रशासन ने इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -