logo

मासूम की आंखें फोड़ीं, प्राइवेट पार्ट काटा, चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या 

etah.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के एटा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एटा के आलमपुर गांव में आम के एक बागीचा में 11 साल के बच्चे अनुज को बेरहमी से मार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पहले बच्चे की आंखें फोड़ीं, फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला और अंत में उसे चाकू से ताबड़तोड़ गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। 


मृतक की जहां पर शव बरामद हुआ था वह एक आम का बाग था। मृतक अपने साथियों के साथ शौच के लिए निकला था, पुलिस ने आम के बाग के मालिक और बाग से सटे खेत के मालिक को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गांव आलमपुर निवासी मृतक अनुज के पिता सुनील कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे उनका पुत्र अनुज अपने साथियों के साथ शौच के लिए आम के बाग में गया था। इसी बीच मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति ने अचानक से बच्चों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। अनुज के दोनों साथी जैसे-तैसे हमलावर से बच कर निकल गए, मगर आरोपी युवक अनुज को पकड़ चाकू से उसके शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार कर हत्या कर दी। इस घटना से अनुज के दोनों साथी भी घायल हैं। इनमें से नितिन को भी चाकू लगा है। 


मृतक के दोस्तों ने जब घर पहुंचकर यह आपबीती बताई तो सभी घटना स्थल की तरफ भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी अनुज को मारकर मौके से फरार हो चुका था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव की हालत देखकर सन्न रह गई। अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक की सबसे वीभत्स और क्रूर घटनाओं में से एक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दी जाए।