logo

आपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली वार्ता आज शाम को, कूटनीतिक संपर्क जारी

ARMYPRESS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार शाम (12 मई) को डीजीएमओ स्तर की बातचीत होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस वार्ता की पुष्टि की। यह बातचीत दोनों देशों के सैन्य अभियानों के निदेशकों (Directors General of Military Operations) के बीच हॉटलाइन के माध्यम से होगी। 
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पहले यह बातचीत सोमवार दोपहर 12 बजे तय थी, लेकिन अब इसे कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया है। वार्ता के समय में बदलाव का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
इससे पहले, रविवार  और सोमवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की।  इस दौरान भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घोष ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने कोई दुस्साहस किया, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।


गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। भारत ने इसके जवाब में कई कड़े कदम उठाए हैं, हालांकि सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय दोनों पक्षों की आपसी सहमति से लिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह समझौता भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए हालिया दंडात्मक कदमों को प्रभावित नहीं करेगा।
इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय पक्षों ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है। हालांकि भारत ने यह स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संपर्क अब भी बने हुए हैं और एक-दूसरे के राजनयिक मिशन अब भी सक्रिय हैं। सोमवार को दोपहर 2:30 बजे एक और संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग प्रस्तावित है, जिसमें तीनों सेनाओं के जनरल एक बार फिर मीडिया को संबोधित करेंगे।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest News Big News