logo

मुकेश सहनी की Y प्लस सिक्योरिटी हटाई गई, अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

mukesh_sahani3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी पर अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। बयान देने के 12 घंटे के बाद सहनी की वाई प्लस सिक्योरिटी हटा दी गई। फिलहाल इस संदर्भ में गृह विभाग की ओर से अब कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सहनी की सिक्योरिटी हटा दी गई है। गौरतलब है कि बीते 14 महीने से सहनी की सुरक्षा में 26 जवान रहते थे।


हमारी सुरक्षा बिहार की जनता करेगी
मुकेश सहनी की सुरक्षा हटाए जाने पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारी Y श्रेणी की सुरक्षा छीन कर क्या कर लोगे? हमारी हिफाजत और सुरक्षा तो बिहार की गरीब जनता करती है। आपकी तानाशाही से हमारे नेता, हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए लड़े थे और आगे भी लड़ते रहेंगे। बीजेपी-आरएसएस को एक गरीब मल्लाह के बेटे से डर लगता है। जब तक शरीर में जान है, तब तक गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।


सहनी ने शाह पर दिया था विवादित बयान
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना में एयरपोर्ट पर कहा था कि झंझारपुर में अमित शाह ने मंडल कमीशन रोक के रखने वाला बयान दिया था। तो 10 साल से आप ताली बजा रहे थे क्या? क्यों नहीं मंडल कमीशन को लागू किया। सहनी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया था। बीजेपी और जदयू के नेताओं की तरफ से सहनी को सियासी गंवार तक कह दिया गया था। अब शाम होते-होते उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल हटा दी गई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - Bihar newsMukesh sahaniAmit shah