पुणेः
पुणे के कोंढवा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जरा सोचिए कि किसी ने आपको 20 से भी ज्यादा कुत्तों के साथ बंद कर दिया हो तो आपको कैसा लगेगा। वह भी एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 2 साल के लिए। सोच कर ही दिल दहल जाता है ना, लेकिन ऐसा हुआ है वह भी 11 साल के एक मासूम के साथ। बच्चे के मां-बाप ने 11 साल के बेटे को 22 कुत्तों के साथ पिछले 2 साल से कैद कर रखा था। हालांकि, माता-पिता अकसर उससे मिलने आया करते थे। पुलिस को सूचनी हुई तो फ्लैट पर दबिश दी और बच्चे को कुत्तों के बीच से आजाद करवाया। पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
सड़क से उठाए गये थे कुत्ते
पुणे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल ने बताया कि बच्चे माता पिता संजय लोधरिया और शीतल लोधरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने अपने घर में 22 कुत्तों को रखा हुआ था। सभी कुत्ते सड़क से उठाए गए थे। आरोपी दंपती खाना देने के लिए बच्चे के पास आते थे। कुछ देर वहां रहने के बाद वापस चले जाते थे। बच्चे को कुछ लोगों ने खिड़की पर खड़े होकर अजीब हरकत करते हुए देखा, इसके बाद चाइल्ड लाइन की अनुराधा सहस्रबुद्धे को फोन करके इसकी जानकारी दी। घर से दिन भर कुत्तों के भौंकने की आवाज आती थी। इसलिए पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
एक बेडरुम में 22 कुत्तों के संग था बच्चा
इस मामले का सबसे दर्दनाक बात यह है कि बच्चे को एक बेडरुम वाले घर में 22 कुत्तों के साथ रहना पड़ रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी दंपती को कुत्ते पालने का शौक था। वे घर में अकसर कुत्ते लाते थे और उन्हीं के साथ रहने से बच्चे में भी वैसे ही लक्षण आ गए। पड़ोसियों ने बताया कि बच्चा खिड़की में बैठकर कुत्ते जैसी हरकतें करता था। बच्चे ने स्कूल में बच्चों को कुत्ते की तरह काटा भी। पुलिस आज इन बातों की जांच करेगी।