logo

जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेड रऊफ अजहर के मारे जाने की खबर, मसूद अजहर का भाई था 

RAOOF009.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने जहां एक ओर पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों की शहादत का बदला लिया, वहीं दूसरी ओर आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भी एक बड़ा संदेश दिया है। बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सटीक स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेड और आईसी-814 हाइजैकिंग के मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया — ऐसी खबर सामने आई है। द फर्स्ट पोस्ट ने न्यूज 18 के हवाले से ये खबर प्रकाशित की है। 
रऊफ अजहर का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क में भी प्रमुख भूमिका निभाने वालों में गिना जाता था। वह 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या में भी शामिल रहा है। ऐसे में भारत द्वारा PoK और पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ने न सिर्फ भारतीय नागरिकों को न्याय दिलाया, बल्कि डैनियल पर्ल जैसे वैश्विक पीड़ितों को भी न्याय दिलाने का काम किया।
डैनियल पर्ल से कैसे जुड़ा था रऊफ अजहर?
1999 में कंधार विमान अपहरण की योजना रऊफ अजहर ने ही रची थी, जिसके जरिए अल-कायदा का बड़ा ऑपरेटिव ओमर सईद शेख रिहा हुआ था। वही ओमर सईद शेख 2002 में कराची में डैनियल पर्ल का अपहरण और फिर हत्या करने के मामले में मुख्य दोषी निकला।
पर्ल, एक खोजी पत्रकार थे, जो 23 जनवरी 2002 को कराची से लापता हुए थे। वे इस्लामी चरमपंथ पर रिसर्च के तहत एक धार्मिक नेता से मिलने जा रहे थे, तभी उन्हें एक कैफे के पास से अगवा कर लिया गया। आतंकियों ने खुद को "नेशनल मूवमेंट फॉर द रिस्टोरेशन ऑफ पाकिस्तानी सॉवरेनिटी" बताया और अमेरिका में कैद पाक नागरिकों की रिहाई की मांग की। न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में की गई एयरस्ट्राइक्स में रऊफ अजहर को निशाना बनाकर खत्म किया गया है।
एक अधिकारी के हवाले से कहा गया:
"जो मारे गए आतंकियों में शामिल है अब्दुल रऊफ अजहर — जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल प्रमुख, आईसी-814 हाइजैकिंग का मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय जिहादी नेटवर्क का एक अहम चेहरा।" भारत की सशस्त्र सेनाओं ने पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरिदके में जैश और लश्कर के मुख्यालयों पर हमला किया, जो भारत पर कई वर्षों से आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest