द फॉलोअप डेस्क
बुढ़मू पुलिस को गुरुवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप और उसके सहयोगी अक्षय गंझू को चैनगढ़ा और गम्हरिया जंगल के बीच से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हथियार और नक्सली साहित्य सहित कई सामान बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के वक्त हो रही थी किसी बड़ी वारदात की तैयारी
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिवाकर गंझू अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना की तैयारी में है। इसी सूचना पर बुढ़मू पुलिस ने छापेमारी कर दिवाकर और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस दौरान गिरोह के 4 अन्य सदस्य भाग निकले। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 2 पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, संगठन का प्रचार-प्रसार सामग्री, 4 राउटर, 3 पावर बैंक, 4 चार्जर और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
15 साल से सक्रिय था दिवाकर
दिवाकर गंझू हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के देवगढ़ का रहने वाला है। वह करीब 15 साल पहले टीएसपीसी में शामिल हुआ था। वर्ष 2018 में संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मारे जाने और जेल चले जाने के बाद उसे एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वह रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। दिवाकर विभिन्न कंपनियों, ईंट-भट्ठा मालिकों, क्रशर संचालकों और जमीन कारोबारियों से लेवी वसूलता था। लेवी नहीं देने पर वह अपने दस्ते के साथ मिलकर आगजनी, फायरिंग और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।
इस कार्रवाई में खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी, मांडर सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, बुढ़मू थानेदार रितेश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, रवि रंजन, अनुराग श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब फरार नक्सलियों की तलाश में जुटी है।