logo

चोरों ने बंद घर को बनाया निशान, ढाई लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ 

theftff.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुमला शहर से सटे चेटर मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये की चोरी कर सनसनी फैला दी है। पीड़ित पप्पू वर्मा का पूरा परिवार बहनोई की शादी में शामिल होने जशपुर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। 

चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब 25 हजार रुपये नकद और लगभग 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए जेवरों में चेन, अंगूठी, बाली, मंगलसूत्र और पायल शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि चोरी किए जेवरात के सभी कागजात भी साथ ले गए, जबकि बाकी घर का सामान जस का तस छोड़ दिया।

घटना की जानकारी शनिवार सुबह पड़ोसी द्वारा दी गई, जिसके बाद पप्पू वर्मा घर लौटे और पूरे मामले की सूचना थाना को दी। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पप्पू ने बताया कि वह कारपेंटर का काम कर परिवार चलाते हैं, और इस घटना से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


 

Tags - Jharkhand News Gumla News Gumla Hindi News Theft