द फॉलोअप डेस्क
रांची शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान pH Academy के विद्यार्थियों ने CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। संस्थान से पढ़ने वाले सभी छात्रों का उत्कृष्ट परिणाम आया है। इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की है। संस्थान की छात्रा सृष्टि सिन्हा ने सबसे अधिक 95.4% अंक हासिल किया है ।
प्रमुख टॉपर्स इस प्रकार हैं:
- सृष्टि सिन्हा – 95.4%
- आयूष कुमार – 94%
- पियूष कुमार गुप्ता – 85.6%
- स्वाती कुमारी – 85%
- अभिक सहाय – 84%
- आस्था कौशिक - 82.6%
- ख्याती कुमारी - 80%
pH Academy के शिक्षक ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम उनके अनुशासन, लगन और संस्थान की गुणवत्ता का परिचायक है। उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।