logo

मुख्यमंत्री से मिले सहारा निवेशकों के प्रतिनिधि, न्यायिक हस्तक्षेप की मांग

CM66544.jpg

रांची
विश्व भारती जनसेवा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों का पैसा दिलवाने, जांच आयोग के गठन और सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम, उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और रेजिना सुचिता कच्छप शामिल थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest