logo

गजावा-ए-हिंद का पोस्ट सोशल मीडिया पर करने वाले रांची के फरहान मलिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BJP विधायक ने की थी शिकायत

CP_SINGH3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच काफी भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस भी इस पर नजर बनाए हैं और एक्शन ले रही है। इस बीच रांची के भी एक युवक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक सीपी सिंह ने इसकी जानकारी एक्स पर दी थी। उन्होंने कहा, ''फ़रहान मलिक, रांची निवासी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है। इंस्टाग्राम पर 'ग़ज़वा-ए-हिंद' का नारा, भारतीय सेना का अपमान और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है। यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है। यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस ज़हरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है। समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ़्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे।

इस पर रांची पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फ़रहान मलिक को गिरफ्तार कर लिया। रांची पुलिस ने सीपी सिंह को जवान देते हुए बताया कि व्यक्ति को चिन्हित करते हुए एफआईआऱ दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News India-Pakistan Ranchi Police CP Singh