logo

पलामू पुलिस की TSPC के साथ मुठभेड़, SLR राइफल और मैगजीन के साथ बरामद हुई कई आपत्तिजनक सामग्री 

PAL1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
15 मई को रात लगभग 08:30 बजे पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के ज़ोनल कमांडर शशिकांत (10 लाख का इनामी) एवं उसके दस्ता सदस्य नगीना, गौतम, मुखदेव, शंभू सिंह तथा अन्य 7-8 उग्रवादी थाना मनातू अंतर्गत ग्राम जसपुर के जंगल क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से एकत्रित हैं।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद मो याकुब, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार यादव, जेजेएसटीएफ, थाना प्रभारीगण एवं सशस्त्र बल के साथ रात 11:30 बजे अभियान पर रवाना हुए। 16 मई को सुबह 02:30 बजे जसपुर जंगल क्षेत्र में छापामारी अभियान शुरु  किया गया। 

17 मई को सुबह 05:00 बजे सूचना मिली कि उग्रवादी ग्राम बसकटिया के जंगल क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इसके बाद फिर से विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी मनातू के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। सुबह 08:00 बजे टीम जसपुर जंगल में पहले से चल रहे अभियान में सम्मिलित हुई और छापेमारी करते हुए बसकटिया जंगल की ओर बढ़ी। छापामारी के दौरान घने जंगल व ऊंचे पहाड़ के समीप उग्रवादियों ने पुलिस बल को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद लगातार गोलियां चलाई जाती रहीं। आत्मरक्षा में पुलिस बल ने भी जवाबी फायरिंग की। भारी दबाव के कारण उग्रवादी जंगल और पहाड़ों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे।

घटनास्थल से दैनिक उपयोग में खाने का सामान, दैनंदिन उपयोग की अन्य वस्तुएं, SLR राइफल का एक मैगजीन (7.62 MM के 09 जिंदा कारतूस सहित), रायफल का एक जिंदा कारतूस, रायफल के 06 खोखे, LAPCARE कंपनी का सफेद रंग का डोंगल, REDMI कंपनी का सफेद रंग का पावर बैंक, पांच सिम कार्ड, पांच लीटर की सफेद पानी की जारकिन, 3 स्क्रीन टच मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। 

अभियान में राकेश कुमार सिंह – अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, . मो याकुब – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद, राजेश कुमार यादव – प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, निर्मल उरांव – थाना प्रभारी, मनातू, प्रशांत प्रसाद – थाना प्रभारी, छतरपुर, संजय कुमार यादव – थाना प्रभारी, नावाबाजार, अनीश राज – पुअनि , मनातू, रंजीत कुमार – पुअनि, सदर थाना, अंचित कुमार – पुअनि, पुलिस केंद्र पलामू, अंकित पांडेय – पुअनि, जेजेएसटीएफ०-39, जोन मुर्मू व उपेंद्र सोरेन – जेजेएसटीएफ-24 और तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल शामिल थे। यह अभियान क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Tags - Jharkhand News Palamu News Palamu Latest News TSPC Militant Organization Encounter