logo

गढ़वा में 4 बच्चियों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की हालत गंभीर

वगरतग7.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने चार मासूम बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है। इनमें से एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना उस समय घटी जब गांव की चार बच्चियां सुमन कुमारी (7 वर्ष), रूपा कुमारी (6 वर्ष), रेणु कुमारी (10 वर्ष) और रूबी कुमारी (12 वर्ष) गांव से लगभग 200 मीटर दूर एक पुराने पीपल के पेड़ के नीचे खेल रही थीं। इसी दौरान अचानक मौसम बदला, तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी और अचानक वज्रपात हो गया, जिससे चारों बच्चियां झुलस गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं।

स्थानीय ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चियों को तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है, लेकिन रेणु कुमारी की हालत गंभीर है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है।