logo

जमीन घोटाला मामले में वकील की पत्नी से पूछताछ करेगी ED, भेजा समन 

EDDDD.jpg

रांची
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बोकारो में सामने आए जमीन घोटाले की जांच में तेज़ी लाते हुए बोकारो के वकील रंजन कुमार मिश्रा की पत्नी को समन जारी किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब ईडी को जांच के दौरान 133.64 एकड़ भूमि पर किए गए दावों में इस्तेमाल दस्तावेज़ फर्जी पाए गए। ईडी की जांच में सामने आया है कि इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन द्वारा इस जमीन पर दावा करते हुए यह कहा गया था कि उनके पूर्वजों ने ब्रिटिश काल में इस ज़मीन को नीलामी में खरीदा था। लेकिन जांच में जिन दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया गया था, वे न केवल जाली पाए गए, बल्कि वर्ष 1933 में जारी कथित डीड संख्या 191 भी फर्जी निकली।
अब तक इस विवादित ज़मीन में से 74 एकड़ से अधिक हिस्से की बिक्री की जा चुकी है। ईडी ने इस घोटाले से जुड़ी लेन-देन और फंडिंग चेन की जांच के दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें बांका जिले में बीर अग्रवाल के ठिकाने से 1.30 करोड़ रुपये बरामद किए गए। साथ ही, राजबीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक द्वारा ज़मीन खरीद के लिए फंड मुहैया कराए जाने की पुष्टि भी हुई है।


जिला प्रशासन की जांच के दौरान भी पुरुलिया के रजिस्ट्री कार्यालय ने लिखित रूप से बताया कि जमीन की कथित नीलामी से संबंधित कोई दस्तावेज उनके अभिलेखों में मौजूद नहीं हैं। इजहार हुसैन द्वारा प्रस्तुत दो दस्तावेज भी सत्यापित नहीं हो सके। ईडी अब दस्तावेज़ों की वैधता, धन के स्रोत और संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की गहन पड़ताल में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, आनेवाले दिनों में कई अन्य लोगों से पूछताछ और समन की प्रक्रिया भी तेज़ हो सकती है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest