logo

JAC की 8वीं और 9वीं की परीक्षा स्थगित, अध्यक्ष पद खाली होना हो सकती है वजह

WhatsApp_Image_2025-01-25_at_7_48_46_PM151515.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
JAC बोर्ड की कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल कक्षा 8वीं की परीक्षा 28 जनवरी 2025 और 9वीं की परीक्षा 29 जनवरी और 30 जनवरी 2025 को निर्धारित थी। लेकिन अब इन परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं आई है। कुल 4.77 लाख अभियर्थी परीक्षा देने वाले थे, जिन्हे अब अगली तारीख की इंतजार करना होगा।

JAC बोर्ड का अध्यक्ष पद है खाली
बता दें कि बीते 18 जनवरी को JAC के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो रिटायर कर गए थे, जिसके बाद से पद खाली है। वहीं ये भी बातें सामने आ रही हैं कि अगर JAC अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द ना हो पाई, तो आने वाले समय में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में भी देरी हो सकती है।

Tags - JAC BOARD EXAM POSPONED JAC CHAIRMAN JHARKHAND LATEST NEWS JHARKHAND KHABAR