द फॉलोअप डेस्कः
गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने जिला के व्यापारियों और ठेकेदारों से अपील की है कि जिले में नक्सलवाद और अपराधी गतिविधि लगभग समाप्त हो चुकी है। ऐसे में कुछ युवा है जो कई तरह की अपराधी और नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने का काम कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। जब भी किसी भी व्यवसाय और ठेकेदार को इस तरह का फोन कॉल आता है तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। एसपी ने स्पष्ट बताया है कि उनकी सूचनाओं को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इस तरह की गतिविधि में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाएगा क्योंकि किसी भी व्यवसाय को और ठेकेदार को डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस लगातार ऐसे सक्रिय अपराधी गतिविधि के लोगों पर विशेष ध्यान बनाए हुए हैं और किसी भी प्रकार का अपराधी घटना हुआ कर पाए इस पूरी तरह से पुलिस रोक पाएगी तभी जब आम लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को समय पर दी जाएगी।