logo

झारखंड में आज से बिजली हुई महंगी, ग्रामीण और शहरी इलाकों में बढ़े रेट

ELECTRICITY2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में एक मई यानी आज से बिजली की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। अब ग्रामीण इलाकों में घरेलू उपभोक्ताओं को 40 पैसे और शहरी इलाकों में 20 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा चुकाने होंगे। इसके साथ ही गांवों में घरेलू बिजली की नई दर 6.70 रुपये और शहरों में 6.85 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। ये दरें बिना किसी सरकारी सब्सिडी के हैं। 
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने वर्ष 2025–26 के लिए बिजली दरों में 40.02% बढ़ोतरी का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) को भेजा था। आयोग ने लोगों की आपत्तियां, सुझाव और राज्य सलाहकार समिति की राय जानने के बाद नया टैरिफ जारी किया। 

आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। किसानों को पहले की तरह पुरानी दरों पर ही बिजली मिलेगी। साथ ही अब किसी भी उपभोक्ता को मीटर रेंट नहीं देना होगा और फिक्स चार्ज में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अब इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए भी बिजली दरें तय कर दी गई हैं। दिन के समय (सुबह 9 से शाम 5 बजे) यानी सोलर ऑवर में 7.31 रुपये और नॉन-सोलर ऑवर में 8.77 रुपये प्रति यूनिट की दर तय की गई है। रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए ग्रॉस मीटरिंग की दर 4.16 रुपये और नेट मीटरिंग की दर 3.80 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। ग्रीन एनर्जी टैरिफ के लिए पहले 8.375 रुपये प्रति यूनिट का प्रस्ताव था, जिसे घटाकर 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Electricity Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited