logo

ईकॉम लॉजिस्टिक्स के डिलीवरी बॉय ने ग्राहक से की 1.5 लाख की ठगी

DELIVERY_BOY.jpg

जमशेदपुर
ईकॉम लॉजिस्टिक कंपनी के एक डिलिवरी बॉय ने ग्राहक से बड़ी रकम की ठगी की है। मामला 22 अप्रैल का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लकड़ी टाल के पास एक ग्राहक को डिलिवरी करने के दौरान डिलिवरी बॉय ने उससे एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी कर ली। जिसके बाद कंपनी के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी मिली। आरोपी डिलिवरी बॉय का नाम अभिषेक यादव है, जो कदमा के तिस्ता रोड बाजार के पास का रहने वाला है।

इधर, धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद ईकाम कंपनी ने आरोपी से संपर्क कर पैसे लौटाने को कहा, लेकिन वह लगातार बहाने बनाता रहा। अंततः कंपनी के सुपरवाइजर सुजय गोस्वामी, जो मानगो के देशबंधु लाइन, डिमना रोड के निवासी हैं, ने सीतारामडेरा थाने में आरोपी डिलिवरी बॉय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में सीतारामडेरा थाना के प्रभारी का कहना है कि डिलिवरी बॉय पर प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Delivery Boy Fraud