रांची
झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2018 में निकाली गई भारी वाहन चालक (हेवी मोटर व्हीकल) की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक अधूरी है, जिससे हजारों अभ्यर्थी मानसिक तनाव और असमंजस की स्थिति में हैं। इस संबंध में JHPDCE-2018 के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा 2018 में यह विज्ञापन निकाला गया था और 2019 में विभिन्न चरणों की परीक्षाएं भी संपन्न हुईं। लेकिन मेडिकल, ड्राइविंग टेस्ट और फाइनल मेरिट के बाद भी अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले छह वर्षों से प्रतीक्षा में हैं, और उनकी आयु एवं आर्थिक स्थिति पर इसका विपरीत असर पड़ा है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय ने भी 04 अक्टूबर 2024 को सभी लंबित मामलों को निपटा दिया है, तथा किसी भी प्रकार की नियुक्ति पर रोक नहीं है। बावजूद इसके JSSC द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह JSSC और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दें, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में देरी न हो और योग्य उम्मीदवारों को शीघ्र नियुक्ति मिल सके। अंत में, अभ्यर्थियों ने कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।