द फॉलोअप डेस्क
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और वालेंटियरों को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि झारखंड से बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के कुल 402 सदस्य 19 और 20 मई को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आवागमन, आवासन एवं भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है। समन्वयन की जिम्मेदारी लाइजनिंग ऑफिसर्स को सौंपी गई है, साथ ही सभी प्रतिभागियों को पहचान पत्र साथ रखने का निर्देश दिया गया है।
कार्यशाला के पहले दिन यानी 19 मई को प्रतिभागियों के लिए योगा सत्र, मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के साथ संवाद, रोल प्ले, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण तथा विभिन्न स्टेकहोल्डर द्वारा अपने अनुभव साझा करने का कार्यक्रम आयोजित होगा। दूसरे दिन 20 मई को प्रतिभागियों को दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा, जिसके लिए 9 बसों की व्यवस्था की गई है। IIIDEM सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (Certificate) भी प्रदान करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के झारखंड दौरे के दौरान उन्होंने यहां के बीएलओ और वालेंटियरों के कार्यों की सराहना की थी। उनके निर्देशानुसार, कार्यशाला के दौरान झारखंड से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के कार्य अनुभवों को डॉक्यूमेंट किया जाएगा, जिसे देश के अन्य राज्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहायक सामग्री के रूप में उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देव दास दत्ता, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी और कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी ऑनलाइन बैठक में उपस्थित रहे।