द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाने की एक पुलिस टीम पर झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर क्षेत्र में हमला किया गया। यह घटना उस समय हुई जब टीम एक धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी नूरताज खातून को गिरफ्तार करने के लिए गदरपाड़ा गांव पहुंची थी। नूरताज खातून के खिलाफ रामपुरहाट थाने में कांड संख्या 169/25 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर वाहन में बैठा रही थी, तभी उसके परिजनों और स्थानीय भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
हमले के बाद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज महेशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। रामपुरहाट थाने के एसआई सोपन घोष की शिकायत पर महेशपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के परिजन पिता समीर शेख, चाचा अजीम शेख, भाई जसीम शेख, मां नारगिस बीबी और जलाल शेख के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।