द फॉलोअप डेस्क
शुक्रवार को झारखंड के दुमका में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। चिरेका के कॉलोनी 2 इलाके में क्रॉस रोड नंबर 13 से 17, चित्तरंजन-रूपनारायणपुर रोड, बिजली सब स्टेशन के पीछे और महिला समिति स्कूल के पास बनाए गए 112 अवैध निर्माणों को बुलडोजर से तोड़ा गया। ये सभी निर्माण गौरकानूनी थे और पूरी तरह से ध्वस्त कर दिए गए।
इन अवैध ढांचों का निरीक्षण सितंबर महीने में किया गया था और इसके बाद वहां रहने वालों को 7 दिनों के अंदर जगह खाली करने के लिए कहा गया था। पर्याप्त समय देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पब्लिक प्रीमिसेस एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया। 21 अक्टूबर को नोटिस जारी कर अतिक्रमणकारियों को 30 अक्टूबर तक ढांचे हटाने का समय दिया गया। लेकिन इसका पालन नहीं हुआ।
इसके बाद 19 नवंबर को स्टेट ऑफिसर ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और 3 दिसंबर को अंतिम नोटिस जारी किया गया। इसमें 6 दिसंबर तक अवैध निर्माण हटाने का समय दिया गया। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 112 अवैध ढांचे तोड़ दिए। इससे पहले आदित्यपुर में भी प्रशासन ने 150 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर हटाया था। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।