द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना ऊपरघाट के बारीडीह जंगल इलाके की है, जहां 3 अज्ञात युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान हजारीबाग के सिरई, विष्णुगढ़ निवासी हेमलाल पंडित (42 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हेमलाल पंडित और उनके पिता तुलसी पंडित झाड़-फूंक और सोखागिरी का काम करते हैं। बुधवार रात दोनों नावाडीह से एक मरीज का इलाज कर लौट रहे थे। वे अपनी कार से घर जा रहे थे, तभी बारीडीह जंगल के पास एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका। युवकों ने वंशी गांव जाने का रास्ता पूछा और जैसे ही हेमलाल ने खिड़की का शीशा नीचे किया, एक युवक ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही हेमलाल की मौत हो गई, जबकि पिता तुलसी पंडित जैसे-तैसे जान बचाकर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जयराम महतो रात में ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ को फोन से सूचना देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद स्थानीय थाना को सूचित किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।