द फॉलोअप डेस्क
रांची की बेटी कनिका अनभ ने पूरे देश में झारखंड का नाम रोशन कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS) 2024 के फाइनल नतीजों में कनिका ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है। वे रांची के प्रतिष्ठित स्कूल जेवीएम श्यामली की वर्ष 2014 की पासआउट छात्रा हैं और बायोलॉजी स्ट्रीम से पढ़ाई की थी। बचपन से ही मेधावी रहीं कनिका की इस बड़ी सफलता पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और उनके परिवार में खुशी की लहर है।
UPSC ने फाइनल परिणाम 19 मई को अपनी वेबसाइट पर जारी किया, जिसमें कनिका अनभ टॉपर रहीं। उनके बाद अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल को दूसरा और अनुभव सिंह को तीसरा स्थान मिला है। इस बार कुल 143 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें सामान्य वर्ग में 40, ईडब्ल्यूएस में 19, ओबीसी में 50, एससी में 23 और एसटी में 11 उम्मीदवार रहें।