द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एनएच-31 पर स्थित जवाहर घाटी में एक बोलेरो अचानक नियंत्रण से बाहर होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे तिलैया डैम में गिर गयी। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। बोलेरो में कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए, लेकिन 2 लोग पानी में फंस गए। डैम में अब तक एक शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान झुमरी तिलैया के फल व्यवसायी राहुल स्वर्णकार के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से डैम से बोलेरो को बाहर निकाला गया और उसी के साथ राहुल स्वर्णकार का शव भी निकाला गया। फिलहाल दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।