द फॉलोअप डेस्क
दुमका में एक निजी विद्यालय की कक्षा 6 में पढ़ने वाली 2 नाबालिग छात्राएं सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद अचानक लापता हो गईं। जब वे घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू की। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय निर्माण कार्य में लगे मजदूर साहिब सिंह ने ही दोनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ बाहर ले गया है। बताया जा रहा है कि उनमें से एक छात्रा की साहिब सिंह से दोस्ती थी।
जांच में पता चला कि दोनों छात्राएं स्कूल से बाहर निकलने के बाद अंबेडकर चौक की तरफ गईं। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दोनों दोपहर 1.20 बजे दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ती नजर आईं। उनके साथ साहिब सिंह भी दिखा। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद बताया जा रहा है। नगर थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार बिहार के बौंसी समेत संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है। जीआरपी की मदद भी ली जा रही है।