पटना
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। बिहार के मुंगेर में श्रम संसाधन विभाग की ओर से इस महीने का सबसे बड़ा रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 26 मई को जमालपुर स्थित बिहार मिलिट्री पुलिस ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
रजिस्ट्रेशन जरूरी, ऑन-स्पॉट सुविधा भी उपलब्ध इस मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले से नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर निबंधन कराना जरूरी है। जिला नियोजनालय के वीआईपी उज्जल कुमार भंडारी ने बताया कि पहले से पंजीकृत युवा अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ सीधे मेले में आ सकते हैं। वहीं, जिनका निबंधन नहीं हुआ है, उनके लिए आयोजन स्थल पर ही ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा रहेगी।
20 से अधिक नामी कंपनियां करेंगी भर्ती
इस रोजगार मेले में डेल्हीवरी, एलआईसी, स्विगी, एलएंडटी, बज़वर्क, क्वेस, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, वर्धमान टेक्सटाइल, वेलस्पन, टेक्नोग्राउंड प्राइवेट लिमिटेड और ब्लिंकिट जैसी 20 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। युवा सीधे कंपनियों के स्टॉल्स पर इंटरव्यू दे सकेंगे और मौके पर ही चयन की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।
हर स्तर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह आयोजन उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो निरक्षर से लेकर एमबीए तक की डिग्री लेकर रोजगार या स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं।
इस मेले में निजी कंपनियों के साथ-साथ सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां युवा विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण विकल्पों और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की जानकारी ले सकते हैं। यह मेला केवल नौकरी पाने का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और करियर मार्गदर्शन देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकता है।