logo

बिहार में पति से झगड़े से बाद मां ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर, 3 मासूमों की मौत 

3_CHI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक मां ने अपने 4 बच्चों को जहर पिला दिया, फिर खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि सोनिया देवी नाम की महिला का अपने पति रवि बिंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद जब पति सुबह काम पर चला गया, तब महिला अपने 4 बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंची और सभी को जहर खिला दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवानों ने महिला और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 5 साल की सूर्यमणि, 3 साल की राधा और एक साल की शिवानी की मौत हो गयी। 6 साल का रितेश और सोनिया देवी की हालत नाजुक है, दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है। 

घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना प्रभारी शंभू कुमार और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि वे लोग झिकटिया गांव के रहने वाले हैं और बीती रात से ही रवि और सोनिया के बीच झगड़ा चल रहा था। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Bihar Crime News