द फॉलोअप डेस्क
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। लालपरसा चौक स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हो गया, जिसमें फैक्ट्री मालिक के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर मालिक का बेटा पवन सहनी और 2 मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री का छप्पर उड़ गया। पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों ने पहले इसे हाईवे पर टायर फटने की आवाज समझा, लेकिन जैसे ही धुएं और चीख-पुकार की आवाजें फैक्ट्री से आने लगीं, लोग घबरा गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सुगौली थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फैक्ट्री में हुए धमाके की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। यह धमाका किस कारण हुआ, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी जांच भी कराई जाएगी।